अभिनन्दन
माथुरवैश्य इंटरनेशनल आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता है । साल २००१ में इस संस्था का संगठन माननीय श्री अमरनाथ गुप्ता जी , स्व श्री डॉ सुरेश चंद गुप्ता जी , श्री एस पी फरसइया जी , इं गिरीश चंद गुप्ता जी के नेतृत्व में हुआ था । इस संस्था का उद्देश्य सामाज का विकास एवं माथुर वैश्य बंधुओं का उद्धार है । माथुरवैश्य इंटरनेशनल आप अभी को एकजुट होकर समाज की प्रगति के लिए कार्य करने हेतु आमंत्रित करता है ।
माथुरवैश्य इंटरनेशनल फाउंडेशन
विश्व के प्रायः प्रत्येक वर्ग का मूलमंत्र है मानव की सेवा ही ईश्वर की आराधना है । माथुरवैश्य समाज में प्राणी मात्र की सेवा को सर्वश्रेष्ठ कर्म बताया गया है । इसी को ध्यान में रखते हुए माथुरवैश्य इंटरनेशनल के अन्तर्गत माथुरवैश्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के नाम से कोष की स्थापना की गयी है जिसके मुख्य उद्देश्य निम्न हैं - 1. शिक्षा का प्रसार - साक्षर बनाना । 2. अंधत्व को समाप्त करने की प्रेरणा । 3. विधवाओं को रोजगार प्रदान करना । 4. गरीब विद्यार्थियों को उचित शिक्षा के साधन प्रदान करना । 5. रोगियों के लिए यथासंभव सहायता की व्यवस्था करना । 6. उपेक्षित वृद्धों के लिए वृद्ध आश्रम खोलना । 7. समाज के बंधुओं के मध्य भाईचारे को बढ़ावा देना । माथुरवैश्य इंटरनेशनल फाउंडेशन को माथुरवैश्य इंटरनेशनल की विभिन्न इकाइयों द्वारा प्रति सदस्य प्रति वर्ष दो सौ पचास रुपए वार्षिक प्राप्त होगा एवम विदेश से यूएस डॉलर बीस शुल्क प्राप्त होगा , वही क्लब गुड स्टेन्डिंग में माने जायेंगे तथा माथुरवैश्य इंटरनेशनल के वार्षिक सम्मेलन में भागीदारी कर सकेंगें एवम मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें ।